शिवपुरी में कुश तिवारी की दादागिरी खत्म – पुलिस ने 12 घंटे में दबोचकर भेजा जेल!
शिवपुरी में दबंगों की दहशत ज्यादा देर नहीं टिक सकी! कोतवाली पुलिस ने शहर के बीचोबीच व्यवसायी पर हमले के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना 12 मार्च की रात 10:30 बजे की है। हिमांशु चौरसिया अपने पिता के साथ पुराने बस स्टैंड पर अपनी पान दुकान में बैठे थे, तभी कुश तिवारी और आकाश नगेले कार से आए और शराब और सिगरेट के लिए 500 रुपये मांगने लगे। दुकानदार ने इनकार किया तो दोनों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी, दुकान का काउंटर तोड़ डाला और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में गुस्से की लहर दौड़ गई। व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
ऐसे दबोचा गया आरोपी
एसपी शिवपुरी के निर्देश और एएसपी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। स्पेशल टीम बनाकर मुख्य आरोपी कुश उर्फ विकास तिवारी को ग्राम धौलागढ़, थाना सुभाषपुरा से धर दबोचा गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी – अपराधियों की खैर नहीं!
कोतवाली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उनि सुमित शर्मा, प्रआर. नरेश यादव, मनीष पचौरी, भूपेंद्र सिंह, राहुल कुमार और अजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें