लेबल

शिवपुरी में सनसनीखेज चोरी कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत 5 गिरफ्तार!

 

शहर के पॉश इलाके में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ईस्टर्न पब्लिक स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर हुई इस चोरी में शामिल मास्टरमाइंड ड्राइवर जुझार सिंह समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल और वारदात में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किए हैं।

यह चौंकाने वाला मामला 2-3 फरवरी की रात का है, जब अपराधियों ने ईस्टर्न पब्लिक स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर को निशाना बनाया। मुख्य आरोपी जुझार सिंह, जो स्कूल में ही ड्राइवर था, को घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। उसने अपने साथी पवन चौहान (मोंगिया) के साथ मिलकर इस अपराध की योजना बनाई। इसके बाद, उन्होंने शिवपुरी के दो अपराधियों जीतू (जितेंद्र आदिवासी) और विनोद गुर्जर को जोड़ा, फिर गुना के 6 कुख्यात पारधियों को बुलाया, जिनमें से तीन के नाम—संतोष पारधी, लखन पारधी और सुरजन पारधी—सामने आए हैं। घटना से ठीक एक दिन पहले, जुझार सिंह ने अपने साथियों के साथ सुबोध अरोरा के घर की रेकी की थी, क्योंकि उसे पता था कि वे शादी में औरछा गए हुए हैं।

इस गैंग ने चोरी करने के लिए एक ईको मारुति एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया, जिसे कुलदीप सिंह तोमर से पैसों का लालच देकर लिया गया था। इसके अलावा, दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी भी इस्तेमाल की गई, जो पुलिस ने जब्त कर ली है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी बरामद की है, जिसमें सोने जैसी धातु के झुमके, कड़े, हार, टॉप्स, चांदी जैसी धातु की कटोरी, चम्मच और ब्रेसलेट शामिल हैं। इसके अलावा, ताला तोड़ने के औजार और चोरी में इस्तेमाल वाहन—एक एक्टिवा, दो मोटरसाइकिल और ईको एम्बुलेंस—भी जब्त किए गए हैं।

इस हाई-प्रोफाइल चोरी में शामिल गुना के तीन पारधी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और सीएसपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में यह बड़ी सफलता मिली है।

इस सनसनीखेज चोरी के खुलासे के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। खासकर जब एक ड्राइवर ही चोरी का मास्टरमाइंड निकला और उसने बाहरी अपराधियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिलाया। शिवपुरी पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर जरूर राहत दी है, लेकिन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें