अवैध उत्खनन की कवरेज करने गए पत्रकार पर हमला
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में अवैध उत्खनन का खेल प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन ने कुछ समय पहले अवैध उत्खनन रोकने के लिए कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारों पर मामला दर्ज किया था, लेकिन उत्खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने दोबारा अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पत्रकार देवेंद्र समाधिया जब अवैध उत्खनन की कवरेज के लिए पहुंचे, तो उत्खननकर्ता गजराज रावत और उसके एक साथी ने उनके साथ मारपीट की। गजराज और उसके साथी ने पत्रकार की गाड़ी की चाबी और स्वेटर छीन लिया और धमकाते हुए वहां से भाग निकले।
गजराज रावत का नाम पहले भी माइनिंग विभाग द्वारा दर्ज किए गए कई आपराधिक मामलों में आ चुका है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार, गजराज को कथित रूप से राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, लेकिन यह संरक्षण किसका है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अवैध गतिविधियों को रोकने की कोशिशें किस प्रकार असफल हो रही हैं।
Tags :
शिवपुरी समाचार
एक टिप्पणी भेजें