शिवपुरी बस स्टैंड में बदलाव की बड़ी पहल, नई निगरानी समिति का गठन

शिवपुरी, 06 दिसम्बर 2024/ शिवपुरी के बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गंभीर कदम उठाया है। कलेक्टर ने एसडीएम, नगर पालिका, परिवहन और यातायात विभाग को बस स्टैंड की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसके तहत, श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया बस स्टैंड, पोहरी रोड पर एक निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष स्वयं कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी होंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और यात्री वाहन मालिक एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे।

समिति को नियमित निरीक्षण कर बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, परियोजनाओं का पर्यवेक्षण, और निर्धारित समय चक्र के पालन के साथ-साथ टिकिट काउंटर, शौचालय और प्रतिक्षालय जैसी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

क्या यह पहल शिवपुरी के बस स्टैंड की कचहरी जैसी व्यवस्था को सुधार पाएगी? वक्त ही बताएगा, लेकिन नागरिकों को उम्मीद है कि यह कदम उनकी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें