बंगलादेश को प्राप्त टेक्स्टाइल के ऑर्डर निरस्त, भारत को मिलना शुरू - इंजी. राजेश पाठक
0
टिप्पणियाँ
बताते हैं इस समय पाकिस्तान में एक पुराना विडिओ फिर से जमके वायरल हो रहा है। और इसमें बताया गया है कि भारत दुनिया की कैसे सीईओ फैक्ट्री बनकर उभरा है। और, जिसके टॉप 10 भारतीय मूल के सीईओ की कॉम्पनियों की कुल कीमत 6.5 ट्रीलियन डालर की हो चुकी है। भारत ने जहां ऐसी होनहार प्रतिभायेँ तैयार की हैं, तो वहीं पाकिस्तान ने स्वयं को बर्बादी के मार्ग में धकेलते हुए हफीज सईद से लेकर तमाम दहशतगर्द खड़े कर दुनिया भर में भेज दिए।
लेकिन पाकिस्तान के बाद अब उन्हीं जिहादियों की करतूत के परिणाम को भुगतने के दिनों के निकट अब बंगलादेश भी आ ही पहुंचा है। बेक्सिम्को बंगलादेश की सबसे बड़ी कांग्लोमरेट कंपनी मानी जाती है, जो कि केवल टेक्सटाइल ही नहीं अन्य उत्पादों का भी आयात-निर्यात का संचालन करती है. देश में मची उथल-पुथल के चलते इसके अंतर्गत आने वाली विशेषकर टेक्सटाइल की 170 छोटी-बड़ी कंपनीयाँ भारी संकट में जा फसीं हैं. विकल्प के अभाव में कुछ की नीलामी होनी है; ज्यादतर बंद कर दी जायेंगी; और शेष सरकार अपने हांथों में ले लेगी .
इस संकट ने टेक्सटाइल से जुड़े तमाम देशों के आर्डर को बड़े पैमाने पर भारत स्थित तिरपुर (तमिलनाडू ), लुधियाना, सूरत, जयपुर , नोएडा के टेक्सटाइल हब की दिशा में मौड़ दिया है. तिरपुर नगर कोयम्बटूर से 50 कि.मी दूर स्थित है. यहाँ के टेक्सटाइल कारखाने अमेरिका और ब्रिटेन से प्राप्त आर्डर से पट गएँ हैं. भारत की बड़ी कपड़ा मिल जैसे अरविन्द , बॉम्बे डाईंग, नितिन स्पिनर्स , जिंदल वर्ल्डवाइड, वर्धमान टेक्सटाइल्स और रेमंड के पास आज श्रमिक और समय दोनों कम पड़ गएँ हैं, जबकि बंगलादेश से आने वाले आर्डर हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे. रेमंड अकेले को 200 करोड़ रूपए से अधिक की व्यापार में वृद्धि देखने को मिली है.
उत्तरप्रदेश में तो पहले से अलग ही 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ टेक्स्टईल के क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिल रही थी। लेकिन अब बांग्लादेश की स्थिति के बाद बड़ी संभावना के साथ 1,162 एकड़ में फैले लखनऊ-हरदोई रोड के निकट निर्मित टेक्स्टिल पार्क में बड़े ब्रांडों ने अपनी पहुँच तेज कर दी है।
इंजी. राजेश पाठक
३११,डीके सुरभि ,नेहरु नगर ,
भोपाल मप्र मो.9826337011
३११,डीके सुरभि ,नेहरु नगर ,
भोपाल मप्र मो.9826337011
Tags :
समाचार समीक्षा
एक टिप्पणी भेजें