शिवपुरी। शहर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को शिवपुरी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया। यह घटना 1 दिसंबर की रात करीब 11 बजे की है, जब नवाब साहब रोड निवासी पीयूष गोस्वामी अपने दोस्त राहुल परिहार के साथ फतेहपुर तिराहा से सरस्वती विद्यापीठ स्कूल की ओर जा रहे थे।
रास्ते में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार रोककर चाकू की नोंक पर धमकाते हुए आईफोन मोबाइल और तीन तोला सोने की चेन (कुल कीमत ₹2,50,000) लूट ली। पीड़ित ने घटना की जानकारी 2 दिसंबर को कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मूले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की गई। पुलिस ने शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान और मूवमेंट का पता लगाया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 दिसंबर को फतेहपुर रोड के मटका पार्क के पास से फतेहपुर निवासी पवन रजक (27) और राहुल उर्फ लल्ला जाटव (20) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू, लूटा गया आईफोन और तीन तोला सोने की चेन बरामद की गई। पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़, रामेन्द्र सिंह चौहान, सुमित शर्मा, नरेश यादव, देवेन्द्र पाराशर, जितेन्द्र करारे, भानवती उइके, राहुल कुमार, सुमित सेंगर, शिवांशु यादव, बृजेश जादौन, सलमान खान और चालक इन्द्रपाल सिंह की विशेष भूमिका रही।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
एक टिप्पणी भेजें