मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ नें की पत्रकारों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की मांग

 

अनूपपुर, 14 नवंबर 2024 – पत्रकारों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक अनूपपुर जिला मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया और सरकार से पत्रकारों के स्वास्थ्य कल्याण हेतु ठोस कदम उठाने की अपील की।

बैठक में चर्चा हुई कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में समाज, प्रशासन और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। अल्प संसाधनों में कार्यरत रहने के कारण कई पत्रकार स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं। इसलिए, संघ ने केन्द्र और राज्य सरकार से अपील की है कि तहसील, जिला और राज्य स्तर के अधिमान्य और गैर-अधिमान्य सभी पत्रकारों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराए जाएं।

इस अवसर पर अरविंद बियाणी, मनोज द्विवेदी, संतोष झा, प्रेम अग्रवाल, अजीत मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राजेश पयासी, शशिधर अग्रवाल, ज्ञानचंद जायसवाल, राजन कुमार, दीपक सिंह, गुलाब रजक और दिनेश केवट समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण वरिष्ठ पत्रकार अमित शुक्ला, विजय उर्मलिया, गणेश रजक, सुधाकर मिश्रा, आकाश नामदेव और हिमांशू बियाणी ने बैठक के मुद्दों पर अपनी सहमति प्रदान की।

बैठक में पत्रकार कल्याण हेतु अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया गया और सभी सदस्यों ने संघ की सदस्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की। साथ ही, पत्रकारों ने समाज और संगठन के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें