आवश्यक रखरखाव के कारण 15 नवंबर को शिवपुरी के इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

 

शिवपुरी, 14 नवंबर 2024 – शिवपुरी जिले में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 15 नवंबर को कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बंद रहेगी। मुख्य अभियंता के अनुसार, 11 केवी फूड पार्क 1, फूड पार्क 2 और 11 केवी इंडस्ट्रियल एरिया फीडर से जुड़े क्षेत्रों में यह विद्युत कटौती की जाएगी।

यह कटौती शिवपुरी के इंडस्ट्रियल एरिया बड़ौदी और आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी। इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी, ताकि रखरखाव का कार्य सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सके।

जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों के निवासियों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान अपने कामों की योजना बनाएं और किसी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक उपाय करें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें