शिवपुरी- जिला अस्पताल में तेज आवाज से मची अफरा-तफरी, ऑक्सीजन सिलेंडर की लेजम फटने से हुई घटना

 



शिवपुरी। जिला अस्पताल में मंगलवार की शाम अचानक तेज आवाज सुनकर मरीजों और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आवाज इतनी तेज थी कि अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके साथ आए अटेंडर घबराकर बाहर निकल आए। कुछ देर तक अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति बनी रही, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में रखे एक ऑक्सीजन सिलेंडर की लेजम (वाल्व) फट गई थी, जिसके कारण तेज आवाज सुनाई दी। हालांकि, इस घटना से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और न ही किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना है। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और मरीजों तथा उनके परिजनों को वापस वार्ड में लौटने की अनुमति दी गई।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं और स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी।

इस घटना के बाद मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली, हालांकि कुछ समय के लिए अस्पताल में तनाव का माहौल बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें