शिवपुरी में गजराज और भूरा रावत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: अवैध उत्खनन में हाईवा-डंपर जब्त, जेसीबी लेकर फरार!

 

शिवपुरी – शहर के वेस्टर्न हाइट स्कूल के पीछे से अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर एसडीएम उमेश कौरव और खनिज विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जांच टीम भेजी।

खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन में संलिप्त एक हाईवा 10 चक्का और दो डंपर 6 पहिया जब्त किए गए। जांच दल को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गए, लेकिन इन वाहनों को जब्त कर यातायात थाना शिवपुरी की सुरक्षा में खड़ा करवाया गया। साथ ही, मौके पर एक जेसीबी मशीन भी उत्खनन करते पाई गई, जो जांच दल के पहुंचने पर वहां से फरार हो गई। फिलहाल, जेसीबी मशीन के मालिक की जांच की जा रही है।

इस अवैध उत्खनन के मामले में वाहन चालक गजराज रावत, भूरा रावत और अन्य चार व्यक्तियों के खिलाफ मध्य प्रदेश खनिज अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि जिले में अवैध उत्खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें