समाधिया परिवार द्वारा महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 


शिवपुरी। समाधिया परिवार द्वारा परम श्रद्धेय महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एडवोकेट जितेंद्र राकेश समाधिया और उनके परिवार ने अपने प्रतिष्ठान मेसर्स समाधिया कॉरपोरेशन Ceeon इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम पर महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और कचौड़ी का प्रसाद वितरण किया।



श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राकेश समाधिया, पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, पंडित चंद्रकांत समाधिया, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा प्रभारी एडवोकेट जितेंद्र समाधिया, संजय व्यास, करण व्यास, एडवोकेट अवध किशोर समाधिया, राकेश खुशवाह, रुक्मिणी रावत, पूजा बाथम, नीलम नामदेव, सौरभ रावत, सादिक खान और दीपक खुशवाह सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने इस अवसर पर महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम में सभी ने महाराज के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और उनकी स्मृति में कचौड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। महाराज माधवराव सिंधिया की कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा को याद करते हुए सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।





एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें