फ्रांस चुनावों में दक्षिणपंथी पार्टी की जीत से दंगे पर आमादा वामपंथियों की बिलबिलाहट का कारण ?

 

फ्रांस में चल रहे संसदीय चुनावों में, सुदूर दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली’ के द्वारा पहले चरण में जीत हासिल करने के बाद वहां वामपंथियों ने दंगा शुरू कर दिया है। अपनी संभावित हार से वामपंथियों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ करने की घटनाएं सामने आईं हैं| यही नहीं,राजधानी पेरिस, ल्योन और बोबीगनी जैसे शहरों में दंगा फैल होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त भी हो रही है| दावा किया जा रहा है कि चुनावों के पहले दौर में नेशनल रैली पार्टी की बढ़त के बाद वामपंथी प्रदर्शनकारियों ने कई जगह जमकर आगजनी करते हुए स्मोक बम फोड़े और बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया गया है| बताया यह भी जा रहा है कि फ्रांस की सड़कों पर करीब 10 हजार वामपंथी दंगाई अराजकता फैला रहे हैं |

नेशनल रैली पार्टी जीत दर्ज की है

पहले दौर की वोटिंग में फ्रांस की सुदूर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी ने करारी मात दी है। मैरी ले पेन की पार्टी नेशनल रैली ने मतदान के प्रथम चरण में जीत के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं इमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी संसदीय चुनाव में वामपंथियों के बाद तीसरे स्थान पर रही है |

मतदान फर्मों की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल रैली (RN) को पहले चरण में 34.5 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट को 28.5-29.1 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी को केवल 20.5-21.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है | मतदान एजेंसियों का अनुमान है कि आरएन पार्टी को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 577 सीटों वाली नेशनल असेंबली में संभवत: पूर्ण बहुमत मिल सकता है। इसी से वामपंथी बिलबिलाए हुए हैं |


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें