शिवपुरी - झूठी निकली जूते में पेशाब भरकर पिलाने की शिकायत
0
टिप्पणियाँ
दबंगों द्वारा गाली गलौज कर लाठी से पीटकर जूते में पेशाब भरकर पिलाने की घटना रिपोर्टिंग के बाद जांच उपरांत निराधार व असत्य पाई गई है। यह घटना सोशल मीडिया में प्रचारित हुई थी और आरोप लगाया गया था कि मजदूरी कम होने पर युवक नें खेत में दवा छिड़कने से इनकार कर दिया था इसी बात पर दबंग द्वारा गाली गलौज कर लाठी से पीटकर जूते में पेशाब भरकर पिलाई गई। पुलिस नें अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया था।
घटना की जांच उपरांत पाया गया कि राजेश जाटव के विरुद्ध गांव की ही अनुसूचित जाति वर्ग की एक महिला द्वारा दिनांक 15/7/24 को छेड़छाड़ की एफआईआर क्रमांक 515/24 धारा 74,3(5) BNS करवाई थी। राजेश जाटव के द्वारा गांव के राम सिंह के विरुद्घ मारपीट तथा एससी एसटी एक्ट की एफआईआर क्रमांक 514 / 24 धारा 126( 2),332,115(2)296,351(3) BNS 3(1)(द),3(1)(ध)3(2)(va) एससी एसटी एक्ट की गई है। पीड़ित महिला का पति राम सिंह के खेत पर काम करता है, इसलिए आरोपी राजेश जाटव द्वारा पेशाब पिलाने का मिथ्या आरोप लगाया है।
Tags :
शिवपुरी समाचार
एक टिप्पणी भेजें