जिले भर में 9 स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण

 

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले में भू-माफियाओं के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को जिलेभर में 09 स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान 0.9840 रकबा हेक्टयेर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, जिसकी लागत 04 करोड 24 लाख रूपये है। इसी क्रम में तहसील अशोकनगर में शासकीय माध्यमिक शाला बेरखेडी तूमैन, मुंगावली में प्राथमिक विद्यालय भेड़का, ईसागढ़ में हाई स्कूल गहोरा एवं प्राथमिक विद्यालय सेमरखेडी, शाढौरा के प्राथमिक विद्यालय खिरियातेल,नईसराय के निजी भूमि, तहसील पिपरई में शासकीय माध्यमिक विद्यालय तमाशा एवं खेल मैदान मनहारी तथा तहसील बहादुरपुर के माध्यमिक विद्यालय इकोदिया से अतिक्रमण हटाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें