जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोकनगर द्वारा 61 पैरालीगल वालंटियर्स का चयन
0
टिप्पणियाँ
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री पवन कुमार २ार्मा जी की अध्यक्षता में व प्रथम जिला न्यायाधीश श्री प्रवेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती रश्मि मिश्रा की उपस्थिति में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोकनगर द्वारा दिनांक 13.07.2024 को हुये साक्षात्कार में एक वर्षीय (सत्र 2024-25) पैनल के लिए 61 पैरालीगल वालंटियर्स का चयन किया गया। पैरालीगल वालंटियर को जिला मुख्यालय अशोकनगर, तहसील विधिक सेवा समिति मुंगावली, चंदेरी एवं तहसील न्यायालय, ईसागढ़ के लिए राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित कार्यों के संपादन हेतु चयन किया गया। चयनित पैरालीगल वालंटियर्स का आदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोकनगर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया।
चयनित पैरालीगल वालंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25.07.2024 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय अशोकनगर में आयोजित किया गया है।
Tags :
अशोकनगर
एक टिप्पणी भेजें