भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का सघन जनसंपर्क जारी, उमड़ रहा जनसैलाव

 



भाजपा प्रत्याशी ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र में मिलकर हो रही है जनता से रूबरू

डबल इंजन की सरकार से ही मध्य प्रदेश विकसित प्रदेश बनेगा – कृष्णा गौर

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की गोविंदपुरा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक कृष्णा गौर का सघन जनसंपर्क जारी है, जिसके अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र 154 गोविन्दपुर में वार्ड क्रमांक 52 के ग्राम बावड़ियां कलां से जनमिलन कार्यक्रम रहवासियों के उत्साह और अपार आत्मीयता के साथ आरंभ हुआ। इस दौरान उन्होनें पंचायत भवन बावडिया,नर्मदा नगर, ओम नगर, न्यु फ्रेन्डस कॉलोनी, सोमित्र विहार पल्लवी नगर आदि में स्वजनों से संवाद किया। विधानसभा में निरंतर जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र में सक्रिय रूप से मिलकर जनता से रूबरू हो रही है, कृष्णा गौर डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए जनसमर्थन मांग रही है।

जनमिलन के दौरान कृष्णा गौर नें कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा 2023 में भारतीय जनता पार्टी का फिर से परचम लहराएगा और भाजपा के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा क्योंकि जनता मन बना चुकी है कि दोबारा 2023 में एक बार फिर मप्र में भाजपा की सरकार बनाना है।

विभिन्न स्थानों पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार, युवाओं और दीन दुखी सर्वहारा वर्ग की सरकार है। आज मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर नई उड़ान उड़ने को तैयार है। आप सभी के एक-एक वोट से मप्र में भाजपा तथा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। डबल इंजन की सरकार से ही मध्य प्रदेश विकसित प्रदेश बनेगा।

कृष्णा गौर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जरूरी है, क्योंकि 15 महीने की एक्सीडेंटल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जब आई थी तो 3 लाख प्रधानमंत्री आवास लौटा दिए थे। गरीबों की जल कल्याणकारी सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। कन्या विवाह बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी थी। इसलिए यह सभी योजनाएं चलती रहे और प्रदेश की जनता सुखी और समृद्धिशाली हो, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कमल चुनाव चिन्ह पर स्वयं मतदान करें औरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें।

इन स्थानों पर हुआ जनमिलन कार्यक्रम

बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर नें वार्ड क्रं 52 के अंतर्गत आने वाले पंचायत भवन बावडिया,नर्मदा नगर, ओम नगर, न्यु फ्रेन्डस कॉलोनी, सोमित्र विहार पल्लवी नगर, आम नगर, खनुजा इन्क्लेव, डि.के. कॉटेज, अधिष्टान, इंण्डस गार्डन, सहयोग विहार, फार्चून गिलोरी, तिलक नगर मार्केट, रोहित नगर फेस 1 पार्क, ऋषि नगर, इंण्डस चौराहा, एम्पल हाईट्स, हेम कॉलोनी, बंसत विहार, आई.बी.डी. हाई राईस, रोहित नगर फेस 2, आकृति रिट्रीट, सात आम चौराहा आई.बी.डी., रॉयल मिसरोद, आकृति नीव में जनमिलन कार्यक्रम किया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें