जनता को 'राक्षस' बताने और 'श्राप' देने वाली काँग्रेस क्या जानें जनता के आशीर्वाद का महत्व - आशीष अग्रवाल

 

मध्य प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप और जुबानी जंग भी चरम पर पहुँच रही है | इसी क्रम में काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रागिनी नायक नें जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मप्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा वैसे ही उसका जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल नें काँग्रेस पर तीखा पलटवार किया है |

यह कहा था रागिनी नायक नें

रागिनी नायक नें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मप्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा था कि "अगर जनता आपके काम से खुश है तो आपको घर घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लेनें की आवश्यकता क्यों पड़ रही है ? अगर जनता के जीवन में कुछ भी सकरात्मक बदलाव आया है तो वह स्वयं महसूस करेगी | आपको यह आशीर्वाद यात्रा नहीं निकालनी पड़ती |

आशीष अग्रवाल का पलटवार

रागिनी नायक के बयान के बाद भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल नें आक्रामक अंदाज में ट्वीट के माध्यम से रागिनी नायक को संबोधित करते हुए काँग्रेस पर पटलवार करते हुए ट्वीट किया कि " रागिनी जी,जनता को 'राक्षस' बताने और 'श्राप' देने वाले कांग्रेसी नेता कभी जनता के आशीर्वाद का महत्व समझ ही नहीं सकते। खैर, भाजपा को मिले जनता के अपार आशीर्वाद से केवल मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नहीं बल्कि 10 जनपथ तक के भी घबराए हुए हैं... |

     

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें