झूठ का झुनझुना बजाने में काँग्रेस माहिर – आशीष अग्रवाल


आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले की पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार पर किसानों को लेकर कई आरोप लगाए | इसके जवाब में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल नें काँग्रेस पर पलटवार हुए कहा कि “काँग्रेस झूठ का झुनझुना बजाने में माहिर है |”

आशीष अग्रवाल नें ट्वीट करते हुए लिखा कि “झूठ का झुनझुना बजाने में माहिर कांग्रेसी किसानों पर बात करने से पहले ये बताएं कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार में आखिर क्यों किसान कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा था? किसानों को डिफाल्टर बनाकर क्यों छोड़ा था? किसानों के अधिकार पर कुठाराघात करते हुए भावंतर योजना बंद क्यों की थी? इन कांग्रेसियों का आज की प्रेस कांफ्रेंस में सफेद झूठ देखिए कि जिस किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कांग्रेस वसूली के नोटिस की बात कह रही है, उस योजना में न तो ऋण का प्रावधान है न ही वसूली का। कांग्रेस केवल तर्कहीन और तथ्यहीन आरोप गढ़ने और मढ़ने का काम कर रही है। कांग्रेस के झूठ के प्रचार और झूठ के विस्तार को जनता सिरे से नकार रही है इसलिए बौखलाहट में कांग्रेसी भ्रम फैलाने की गठरी सिर पर बांधकर घूमते फिर रहे हैं। वही गठरी 30 सितंबर को मध्यप्रदेश आ रहे राहुल गांधी के सिर पर रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें