राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल नें कसा तंज

 

राहुल गांधी का 30 सितंबर को मध्यप्रदेश दौरा होने जा रहा है | राहुल गांधी के मप्र दौरे से पूर्व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी के साथ साथ काँग्रेस पर हमले कर रहे है |

आशीष अग्रवाल नें ट्वीट के माध्यम से कॉंग्रेस के साथ साथ राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि “कांग्रेस पर जमकर निकल रहे आक्रोश के बीच ये कमलनाथ जी की होशियारी कहें या दिग्विजय सिंह जी का दिमाग... कि आक्रोश की गठरी राहुल गांधी के सर फोड़ने के लिए 30 सितंबर को मध्यप्रदेश बुला लिया। अब राहुल गांधी तैयार रहें उस जालसाजी पर आक्रोश झेलने के लिए, जिसके तहत युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगी की गई, किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया गया, कांग्रेसियों द्वारा लगातार महिला अपमान किया गया, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान, तीर्थदर्शन, संबल जैसी योजनाओं पर कैंची चलाई गई, कांग्रेसी नेताओं द्वारा जनता को राक्षस बताया गया, कांग्रेसी नेताओं द्वारा जनजातीय गौरव प्रतिमानों का अपमान किया गया, और भी कई काली करतूतें, जिनका हिसाब जनता के आक्रोश में तब्दील होगा...”


इसके एक दिन पूर्व भी ट्वीट कर आशीष अग्रवाल नें काँग्रेस व राहुल गांधी पर शाब्दिक प्रहार करते हुए लिखा था कि “बस पूछ रहा हूं... राहुल गांधी 30 सितंबर को मध्यप्रदेश तो आ रहे हैं क्या साथ में वो 'पहियों वाला सूटकेस' भी ला रहे हैं.? वैसे एक सलाह है, कांग्रेस की सूची भी सूटकेस में ले ही आना नहीं तो रणदीप सुरजेवाला जी Telma AM का प्रबंध करते-करते मध्यप्रदेश से उल्टे पांव चल देंगे।“



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें