सुरजेवाला के बिगड़े बोल पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का करारा जवाब
0
टिप्पणियाँ
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बोल बिगड़े और उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित बयान दे दिया जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल नें सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए उन्हें बदजुबानी बंद करने की स्पष्ट चेतावनी दे डाली |
यह कहा सुरजेवाला नें -
बीजेपी की आपसी घमासान प्रतिदिन देखने को मिल रहा है, राकेश सिंह को प्रभारी बनाकर मंच पर नहीं जाने दिया जा रहा है, मंच पर जाने के लिए वीडी शर्मा को बैरिकेड्स कूदने पड़ रहे हैं व सिंधिया ग्वालियर -चंबल जाएंगे तो जूते बजेंगे |
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का करारा जवाब
जनता को राक्षस बताने वाले -मतदाताओं को श्राप देने वाले -भरे मंच से बहन-बेटियों की गाली देने वाले सुरजेवाला जी वो तो भला हो जनता का जो आप में '...' पड़ते-पड़ते बच गये। मध्यप्रदेश की जन आशीर्वाद यात्राओं में मिल रहे अपार जनसमर्थन से आप भी बौखला गए हैं, मानसिक रूप से असंतुलित हो गए हैं। आप मध्यप्रदेश में नये हैं इसलिए चेतावनी होगी कि इस तरह की बदजुबानी बंद कीजिए। बेहतर होगा कि अपना दिमागी संक्रमण कांग्रेस कार्यालयों तक ही सीमित रहने दें, और वहां ध्यान दें तो ठीक रहेगा, नहीं तो मौका पाते ही कांग्रेसी आपसी जूतमपेजार और दे-दनादन में माहिर हैं!
Tags :
मध्यप्रदेश
एक टिप्पणी भेजें