सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे कुछ ऐसे सवाल, जिनमें अन्तर्निहित है देश का भूत, भविष्य, वर्तमान।
• यूपी से सरकार चले जाने के बाद अखिलेश यादव ने "सैफई महोत्सव" क्यों नहीं मनाया ?
• बसपा सरकार के जाने के बाद "मायावती" के जन्मदिन पर उसे हीरे जड़ित ताज के तोहफे और नोटों से क्यों नहीं तौला गया ?
• यूपी में योगीजी के सीएम बनने के बाद फिर कोई अतीक अहमद, आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसा बाहुबली क्यों पैदा नहीं हुआ ?
• मोदी के आने के बाद "पी चिदंबरम" अपने बंगले के गमलों में 6 करोड़ की गोभी क्यों नहीं उगा पा रहा है ?
• आजकल सुप्रिया सुले अपनी "दस एकड़ जमीन" में 670 करोड़ की फसल क्यों नहीं उगा पा रही है ?
• हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद "राॅबर्ट वाड्रा" ने वहाँ कोई जमीन क्यों नहीं खरीदी ?
• कांग्रेस सरकार जाने के बाद मुंबई में फिर कोई हाजी मस्तान, करीम लाला और दाऊद इब्राहिम पैदा क्यों नहीं हुए ?
• ‘यस बैंक’ के मालिक राणा कपूर को ढाई करोड़ की पेंटिंग बेचने के बाद प्रियंका गांधी ने फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बेची ?
• ए. के. एंटनी ने अपनी पत्नी के हाथ की बनी पेंटिंग सरकार को "28 करोड़" में बेचने के बाद, अपनी पत्नी से फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बनवायी ?
• यूपीए के दस वर्षीय (2004-14) शासनकाल में सोनिया जी अपनी "अज्ञात" बीमारी के इलाज के लिये प्रत्येक छ: माह के अन्तराल पर "अज्ञात" देश नियमित रुप से जाती थी। वह रहती दिल्ली में है, पर उसकी उडा़न हमेशा केरल के एयरपोटॆ से होती थी और उसके लगेज में 4-5 बडे़-बडे़ ट्रँक हमेशा हुआ करते थे।
किसी प्रकार की सिक्योरिटी-चेक का सवाल ही नहीं था, क्योंकि वह उस समय भारत की "सुपर पीएम" थी। 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद आश्चर्यजनक रुप से सोनिया जी की "अज्ञात" बीमारी उड़न छू कैसे हो गई ?
• प्रश़्न वाकई गंभीर हैं, ऐसे और न जाने कितने अनगिनत सवाल हैं, जिनके बारे में हम सबको सोचना चाहिए ?
एक टिप्पणी भेजें