पुलिस थाना तेंदुआ द्वारा हत्या के अपराध मे फरार 2-2 हजार रुपये के इनामी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक18.01.23 को प्रत्यक्षदर्शी कैलाश धाकड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम 06.00 बजे जब वह अपने घर से रोड़ की तरफ जा रहा था, उसने देखा कि उसके गांव का मंगल सिंह आगे-आगे भाग रहा है एवं उसके पीछे गांव के ही महाराज सिंह S/0 कल्लू, राजेश S/0 कल्लू, मुकेश S/0 कल्लू , सुखदेव S/0 महाराज हाथ मे कुल्हाड़ी एवं डंडा लिये भाग रहे थे । इन चारों लोगो ने मंगल को जाटव मोहल्ले में घेर लिया और कुल्हाडी व डण्डों से मारपीट कर रहे थे। उसके द्वारा बीच बचाब की कोशिश भी की गई, जिसमें उसे भी चोटें आईं और उसे वहां से भागन पड़ा। कुछ देर बाद उसने तो मंगल जाटव झगड़े की जगह पर मृत पड़ा था। मंगल जाटव के परिजन मंगल को लेकर अस्पताल भी गए, जहां डॉक्टर द्वारा मंगल को मृत बताया गया ।
उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 10/23 धारा 323,342,302,34 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिये भरसक प्रयास किये गये। परंतु घटना कारित करने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चारों आरोपियों पर दो – दो हजार रुपये का ईनाम घोषणा की गई । विवेचना के दौरान थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा अपराध मे साक्ष जुटाने के लिये फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट की मदद ली गई । आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया एवं आरोपियों के छिपे होने की हर संभव जगह पर दविस देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये, जिसमे पुलिस को दिनांक 19.06.2023 को सफलता मिली और उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.मनीष सिहं जादौन, आर.522 भग्गू भिलाला, आर. 1115 आशीष पाराशर, आर. 936 अमरीश कुमार, आर. 1056 प्रवेश कुमार की अहम भूमिका रही ।
एक टिप्पणी भेजें