भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान - वार्ड 1,39,12 व वार्ड 13 में हुआ संपर्क

 

शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार ने अपने 9 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून तक भाजपा संगठन द्धारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ पर आयोजित किए जा रहे हैं तथा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने आज महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज विधानसभा शिवपुरी नगर मंडल वार्ड क्रमांक 01 के बूथ क्रमांक 116, वार्ड क्रमांक 39 बूथ क्रमांक 153, वार्ड क्रमांक 12 बूथ 43, वार्ड क्रमांक 13 बूथ क्रमांक 53 में पूर्व पार्षद हरिचरण पाल एवं मुन्नापाल के निवास पर और बूथ में घर—घर संपर्क किया और देश को समर्पित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब, शोषित तथा वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है। जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है, वहीं सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं, आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है। इस अवसर पर हितग्राहियों के साथ जिलाध्यक्ष ने सेल्फी भी ली।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें