प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर स्तरीय बैठक आयोजित समग्र ई-केवाईसी की दी जानकारी
मप्र जन अभियान परिषद् विकासखंड अशोकनगर की चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिजोरी द्वारा बुधवार को मडखेड़ा सेक्टर एक की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम गर्रोली में किया गया। इस बैठक में मढ़खेड़ा सेक्टर की उपस्थित प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव को नवांकुर संस्था से सुनील कुमार सेन द्वारा समग्र ई- केवाईसी की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने-अपने प्रस्फुटन ग्रामों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र बहनों को आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है। समग्र आईडी से आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक और बैंक खाते से भी आधार लिंक होना जरूरी है। सभी दस्तावेजों में एक सा नाम होना चाहिए। सभी समितियों के अध्यक्ष सचिव समग्र ई केवाईसी करवाने में सहयोग करे। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में 18 मार्च 2023 को प्रस्फुटन समितियों,नवांकुर संस्थाओं, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठनो का राज्य स्तरीय महासम्मेलन जंबूरी मैदान भेल भोपाल में होना है। वहां सभी प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य शामिल होगें। बैठक में उपस्थित प्रस्फुटन समिति गर्रोली अध्यक्ष हरिसिंह लखेरी बसारती समिति से मलखान सिंह सचिव एवं सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें