विधायक जज्जी ने किया ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा, उचित मुआवजा दिए जाने का किसानों को दिलाया भरोसा

 

विगत दिनों अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश एवं ओले गिरने से कई ग्रामों में फसलें को नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश एवं ओले से नष्ट हुई फसलों की जैसे ही अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी को जानकारी मिली। उसके वाद उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को क्षेत्र में हुए नुकसान से अवगत कराया। भोपाल से लौटते ही विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को ओला प्रभावित ग्राम सेजी,पहाड़ा, सेमरी शाहवाद का दौरा किया। विधायक श्री जज्जी ने ओला प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया । साथ ही उपस्थित अधिकारियों को प्रभावित हुई फसलों का शीर्घ सर्वे कर पीड़ित किसानों की सूची तैयार कर शासन को भेजने एवं पूरी सूची पंचायत भवन में चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा की किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है । प्रदेश सरकार उनके साथ है। बेमौसम बारिश एवं ओलों से प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें