भाविप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सहभागिता कार्यक्रम आयोजित, विभिन्न क्षेत्रों की दर्जन भर महिलाओं का किया सम्मान

शिवपुरी- महिलाओं को सम्मानित करते हुए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। निश्चित ही आज महिलाऐं विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करती है। चाहे शिक्षा हो, खेल हो, चिकित्सा हो या अन्य कोई क्षेत्र हरेक क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता से इंकार नहीं किया जा सकता है। कहीं ना कहीं महिला उत्थान में समाजसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनििधयों का भी सहयोग रहता है। वह महिलाओं को समय-समय पर सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य करते है जिससे अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलती है। यह महिला सहभागिता नित नए आयामों को स्थापित करेगी, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उक्त उद्बोधन दिए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के महिला सहभागिता सम्मान कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने जो स्थानीय होटल पीएस में आयोजित भाविप शाखा शिवपुरी के महिला सहभािगता कार्यक्रम को संबेाधित कर रही थीं । 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा मौजूद रही, मंच पर अन्य अतिथियों में महिला सहभागिता कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मंजू अरोरा, ग्वालियर से आई महिला सहभागिता प्रमुख  श्रीमती सुनीता अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष संजीव जैन, सचिव गणेश धाकड़, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, विशिष्ट अतिथि पवन जैन शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती अल्का कुशवाह ने की। 

कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रबजीत ओझा के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव गणेश धाकड़ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। शाखा संरक्षक डॉ राजेंद्र गुप्ता विजय जैन, श्रीमती सरला वर्मा, नगर समन्वयक हेमंत ओझा, महिला संयोजिका रीना गुप्ता, प्रीति जैन, साधना जैन, डॉ रीता गुप्ता, सुनीता जैन, साधना गुप्ता, अनुराधा खैमरिया, संध्या शर्मा, सीमा गोयल, सीमा शर्मा, आभा मित्तल सहित अनेक सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

महिला सहभागिता में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं का किया गया सम्मान

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली दर्जनों महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें शिक्षा के लिए श्रीमती कमला जैन व श्रीमती ज्योति सेन, बाल कल्याण के क्षेत्र में श्रीमती संगीता चाव्हण व श्रीमती मनीषा कृष्णानी, खेल के क्षेत्र में कुं.मुस्कान खान, पुलिस विभाग में श्रीमती सावित्री लकड़ा एसआई व श्रीमती प्रभा देवी लोधी प्रधान आरक्षक, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ.श्रीमती अंजना जैन, समाजसेवा के लिए श्रीमती मंजुला जैन, खेल में 64वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाली सलोनी सेन, सिविल सेवा में श्रीमती छवि विरमानी कोषालय अधिकारी सहित नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व श्रीमती अल्का कुशवाह को शॉल-श्रीफल व प्रशिस्त पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।  


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें