नेहरु युवा केंद्र अशोकनगर द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन
0
टिप्पणियाँ
नेहरु युवा केंद्र अशोकनगर के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन एवं पुरूस्कार वितरण संजय स्टेडियम अशोकनगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोकनगर श्री विधायक जजपाल सिंह जज्जी, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री तीर्थनारायण शर्मा, सी.एम.फेलोशिप जिला पंचायत अशोकनगर श्री आदर्श जैन, ए.पी.एस. नेहरु युवा केन्द्र अशोकनगर श्री प्रदीप कुमार तिवारी रहे | जिला स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में वालीबाल,खो-खो टीम गेम एवं एकल प्रतियोगिता में 200 मी.दौड़,गोला फेंक एवं लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे मुंगावली,ईसागढ़ व अशोकनगर के वि.ख. स्तर पर विजेता प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। जिसमे खो-खो विजेता शाडोरा ,उप विजेता ईसागढ़ रही । इसी प्रकार वालीबाल विजेता मुंगावली, उप विजेता ईसागढ़ की टीम रही । 200 मी.दौड़ में प्रथम सुमित रघुवंशी,दिव्तीय विशाल सेन ,तृतीय मोहित राजपूत मुंगावली, गोला फेंक में प्रथम विशाल कौशिक द्वितीय सुमित रघुवंशी एवं तृतीय मोहित तथा लम्बी कूद में प्रथम विशाल सेन,द्वितीय विशाल प्रजापति व सुमित रघुवंशी तृतीयस्थान पर रहे |कार्यक्रम के प्रारंभ में युवा नेता कृष्णा यादव द्वारा खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया गया | प्रतियोगिता पश्चात विधायक द्वारा सभी विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार,प्रमाण व शील्ड देकर प्रत्येक खिलाडी को सम्मानित किया गया |इस प्रतियोगिता में श्री जावेद खान मुंगावली,अमन खान शाडोरा,सौरभ प्रजापति ईसागढ़ पी.टी.आई. द्वारा खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया |अंत मे विधायक द्वारा सभी पी.टी.आई. को प्रशंसा पत्र व्स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। नेहरु युवा केंद्र द्वारा समस्त अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
Tags :
अशोकनगर
एक टिप्पणी भेजें