मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ई-केवायसी हेतु कैम्पों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत समग्र परिवारों में योजनान्तर्गत महिलाओं लंबित ई- केवायसी प्रक्रिया पूर्ण कराये हेतु सम्पूर्ण जिले में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। ई-केवायसी की प्रगति एवं सतत मॉनीटरिंग हेतु सेक्टर प्रभारी एवं निरीक्षण प्रभारी नियुक्त किये गये है। नियुक्त अधिकारियों द्वारा संबंधित सेक्टर अंतर्गत आने वाले ग्रामों में ई-केवायसी के कार्यो का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। ई-केवायसी अर्थात समग्र आईडी, आधार एवं मोबाइल फोन नंबर से मिलान का काम किया गया। खासतौर पर “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की पात्रता के दायरे में आने वाली सभी महिलाओं की ई-केवायसी का काम किया जा रहा है। यह अभियान शतप्रतिशत महिलाओं की ई-केवायसी होने तक जारी रहेगा। “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की पात्रता की शर्तें भी राज्य शासन द्वारा निर्धारित की गई हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपए से कम है, पाँच एकड़ से कम जमीन है और परिवार में कोई आयकरदाता नहीं है। ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष तक की बहनें योजना के लिये पात्र हैं। योजना में परिवार का आशय है पति, पत्नी और बच्चे । योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। पंजीयन फॉर्म भरवाने के लिये ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाये जायेंगे। मई माह में आवेदनों की जाँच होगी और 10 जून को पहली किश्त पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें