लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ पहुंचा बाल ग्रह, निराश्रित बच्चों को बांटे खिलौने, कपड़े और पिचकारियां
शिवपुरी / प्रेम व सद्भाव का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली हरेक व्यक्ति के जिंदगी में रंग भर देता है ऐसे में शहर के कोतवाली रोड़ पर संचालित बालग्रह जहां बिना मॉं-बाप के बच्चे निवासरत हैं, उनके प्रति स्नेहभाव प्रदर्शित करते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा बच्चों के बीच होली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ संस्था के अध्यक्ष मयंक भार्गव, सचिव गिर्राज ओझा व कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल के साथ लायन लेडीज क्लब अध्यक्ष श्रीमती रूचि जैन व अन्य लायन्स साथी भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर बालग्रह में मौजूद बच्चों को कपड़े, खिलौने, रंग और पिचकारियां प्रदान की गई।
स्वाभाविक ही बच्चे बहुत प्रसन्न हुए । इस सेवा कार्य में लायन्स क्लब साउथ के पदाधिकारी व सदस्यों में जोन चेयरपर्सन रविन्द्र गोयल, संजीव माणिक, कृष्ण मोहन अग्रवाल, रितु अग्रवाल, प्रियंका भार्गव व गिरीश जैन आदि शामिल रहे। यहां सभी लायन साथियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्यौहार की बधाईयां दी और बच्चों के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया।
एक टिप्पणी भेजें