सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा पर भारत केंद्रित शिक्षा पर सम्पन्न हुई कार्यशाला।





शिवपुरी : सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर आज संवैचारिक संगोष्ठी शासकीय एवम् अशासकीय विद्यालयों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित हुई ।

इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि  सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के प्रादेशिक सहसचिव श्री नीलाभ जी तिवारी रहे।

संगोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में हम सभी का दायित्व है यह शिक्षा नीति भारत केंद्रित शिक्षा नीति है जो युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेगी, हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के हेतु बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति 2020 संस्कृति एवं भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने के लिए नई पीढ़ी का निर्माण करना है, जो आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी हो।

सभी विचारों को समाहित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत विचार व्यक्त किए गए तथा उन्होंने सभी विद्यालय के संचालकों एवं प्राचार्य से आह्वान किया कि वे नई शिक्षा नीति -2020 को अच्छी तरह से अध्ययन करते हुए अपने संस्थानों में लागू करें। बालक के सर्वांगीण विकास के लिए यह शिक्षा नीति बहुत ही कारगर है इसके क्रियान्वयन हेतु हम सभी को साथ मिलकर निरन्तर कार्य करना है।

कार्यक्रम में विभाग समन्वयक श्री गुरुचरण सिंह गौर, सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन शर्मा, प्राचार्य श्री उमाशंकर भार्गव, जिला प्रतिनिधि एवम् समिति अध्यक्ष श्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी सचिव श्री उमेश भारद्वाज , उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता सहसचिव श्री दिनकर जी नीखरा, समिति सदस्य श्री योगेश मोहन श्रीवास्तव, श्रीमती सरला वर्मा, पिछोर के प्राचार्य श्री शिवकुमार तिवारी, करैरा प्राचार्य श्री राजेश सक्सेना जी नगर के 30 विद्यालयों के संचालक एवम् प्राचार्य एवम् विद्वतजन उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें