प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वाला सचिव निलंबित।
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी:प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरारा बनवारीपुरा सचिव मातादीन शर्मा को आवास योजना में धांधली के आरोप में जिला पंचायत सी ओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोहरी द्वारा जांच में पाया गया कि 87 आवासों में से केवल 50 हितग्राहियों को ही दूसरी किश्त आवंटित की गई।इसी तरह रामु यादव,मनीराम यादव,लीला यादव,दिनेश कुशवाह,उत्तम बाथम,कल्ली बाथम को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान की गई जबकि वह पक्के मकान में रहते हुए पाए गए,जांच में प्रथम दृष्टया ही सचिव की कारगुजारी प्रकट होने से तत्काल प्रभाव से जनपद सी ओ की रिपोर्ट पर जिला पंचायत सी ओ ने सचिव मातादीन शर्मा को निलंबित कर दिया है।तथा प्रेमनारायण शर्मा को उनका दायित्व प्रदान किया है।
Tags :
समाचार
एक टिप्पणी भेजें