अधिवक्ता परिषद मध्यभारत प्रान्त जिला इकाई शिवपुरी द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।
शिवपुरी:7 सितंबर 1992 को परम श्रद्धेय गुरु जी दत्तोपंत ठेंगड़ी जी द्वारा अधिवक्ताओं के उन्नयन एवं सामाजिक सरोकार की भावना को प्रेरित करने के लिए अधिवक्ता परिषद की स्थापना की गई थी जोकि है आज पूरे भारतवर्ष में अधिवक्ता परिषद की स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया है इसी परिपेक्ष में अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत जिला इकाई द्वारा अधिवक्ता परिषद की स्थापना दिवस को मनाने के लिए जिला न्यायालय परिसर में एक संगोष्ठी की गई जिसमें उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में शासकीय अधिवक्ता श्री राजीव उपाध्याय जी मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने अधिवक्ता परिषद की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य पर विचार व्यक्त किए उनके साथ में श्री ए पी एस तोमर जी एवं पुष्पेंद्र भार्गव जी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीशैलेन्द्र समाधिया जी द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद जिला शिवपुरी के अध्यक्ष श्री अंकुर चतुर्वेदी जी द्वारा किया गया इसी कार्यक्रम के दौरान वर्तमान अध्यक्ष श्री अंकुर चतुर्वेदी एवं महामंत्री श्री दीवान सिंह रावत जी द्वारा जिला इकाई शिवपुरी की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में श्री स्वरूप नारायण भान वरिष्ठ एडवोकेट एवं श्री दीपक भार्गव जी वरिष्ठ अभिभाषक को नामांकित किया गया एवं परिषद का उपाध्यक्ष पद का दायित्व श्री आशीष श्रीवास्तव जी एवं श्री श्रेय शर्मा जी को सौंपी गई इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद का दायित्व श्री जय गोयल अधिवक्ता को दिया गया एवं कार्यालय मंत्री श्री विवेक कुमार जैन एडवोकेट ,न्याय प्रभा पत्रिका प्रभारी मंत्री श्री रीतेश निगम ,स्वाध्याय मंडल प्रभारी मंत्री श्री अंकित वर्मा ,न्याय केंद्र प्रभारी मंत्री श्री विमल धाकड़ एडवोकेट, जनसंपर्क प्रभारी मंत्री श्री गौरव बंसल एडवोकेट एवं जनसंपर्क प्रभारी मंत्री सुश्री प्रिंसी सोनी को दायित्व ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम उपरांत आभार व्यक्त श्री अजय गौतम जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें