शिवपुरी नगर पालिका चुनाव में किस करबट बैठेगा ऊँट ? कौन होगा हराभरा कौन बनेगा ठूंठ ?
लगभग आठ वर्ष बाद चुनाव हुए, किन्तु इसके बाद भी आमजनता में चुनाव को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आया। जिले में सबसे कम मतदान शिवपुरी नगर पालिका के लिए ही हुआ। इसका कारण भी साफ़ है। शिवपुरी की जनता कांग्रेस को तो पसंद ही नहीं करती, यह पिछले लोकसभा चुनाव में स्पष्ट हो चुका है। रहा सवाल भाजपा का, तो भाजपा में टिकिट बांटने वाले वरिष्ठ राजनेताओं की पुरजोर कोशिश यह रही कि पार्षद उनके पट्ठे बनें। कोई ऐसा व्यक्ति चुनकर न आ पाए जो भविष्य में उनसे आगे निकल जाए। अतः जन प्रतिनिधि बनने योग्य कार्यकर्ताओं को टिकिट ही नहीं दिए गए। संगठन के पदाधिकारी बनकर तो पहले ही बड़े नेताओं के पट्ठे विराजमान हैं।
जनता सब समझती है। उसने भी ठेंगा दिखा दिया।
कोई उत्साह नहीं। खुदी हुई सडकों से बेजार और गंदगी से लबालब भरी हुई नालियों की
गंध सहती जनता में कोई उत्साह जगे भी तो कैसे ? कोई अचम्भा नहीं कि दोनों
ही राजनैतिक दलों की तुलना में निर्दलीय प्रत्यासी ज्यादा संख्या में चुनकर आते
दिखाई दें।
क्रांतिदूत के सर्वे अनुसार ३९ में से १६
वार्डों में निर्दलीय या तो जीतने की स्थिति में हैं या हारजीत के परिणाम को
प्रभावित कर रहे हैं।
प्रस्तुत तालिका में प्रत्येक वार्ड की तस्वीर
स्पष्ट करने का प्रयास है –
कांग्रेस भाजपा निर्दलीय
१ राजकुमार पाल अमरदीप शर्मा गोपाल गौड़
२ श्रीमती निर्मला सेन श्रीमती अरुणा धाकड़ रेखा परिहार
३ श्रीमती विद्यारानी कुशवाह श्रीमती नीतू दुबे
४ संजय कुमार गुप्ता सुरेंद्र कुमार गोयल नीरज गुप्ता
५ नवीन शर्मा ओमप्रकाश जैन दिनेश गर्ग व आप प्रत्याशी मयंक सेन
६ श्रीमती मोनिका बिरथरे श्रीमती सोनम मित्तल श्वेता अग्रवाल
७ सुश्री इंदु जैन सुरेश कुशवाह अरविंद ठाकुर
८ मुकेश दीक्षित प्रदीप शर्मा भारतेन्दु गौतम, अनिल कुशवाह
९ श्रीमती पीताम्बरा चौहान श्रीमती ऋतू जैन
१० श्रीमती बबिता शर्मा श्रीमती प्रतिभा शर्मा
११ भूपेंद्र सिंह सिकरवार श्रीमती नीलम बघेल हरेंद्र रानू रघुवंशी
१२ हरभजन धाकड़ श्रीमती सरोज धाकड़ मनोज शर्मा
१३ श्रीमती रानी जाटव श्रीमती मीना शाक्य
१४ राजेंद्र जाटव सुधीर आर्य
१५ श्रीमती ममता धाकड़ अरुण पंडित
१६ मक्खन आदिवासी लालजीत आदिवासी
१७ रामा यादव राजा यादव
१८ श्रीमती लक्ष्मी राठौर श्रीमती रीना
१९ रामसिंह यादव
२० राजकुमार शाक्य विजय बिंदास रेखा परिहार
२१ मोहसिन खान पदम चौकसे राजू गुर्जर
२२ श्रीमती कल्याणी शर्मा श्रीमती मोनिका राठौर
२३ जुबैर खान श्रीमती राजकुमारी परिहार
२४ श्रीमती निशात सुल्ताना श्रीमती कुसुम यादव
२५ श्रीमती ममता शर्मा सुश्री गायत्री शर्मा
२६ श्रीमती तुलसी कुशवाह श्रीमती सरोज व्यास
२७ श्रीमती पूनम जैन श्रीमती अनीता भार्गव श्रीमती सुमन बाथम
२८ कृष्णकांत खंडेलवाल ताराचंद राठौर दीपेश फड़नीस
२९ श्रीमती लता बाथम श्रीमती मीना मुकेश बाथम
३० कमलकिशन शाक्य श्रीमती वैजयंती
३१ श्रीमती संगीता चतुर्वेदी श्रीमती मीना पंकज शर्मा
३२ श्रीमती गोमती जाटव श्रीमती पूजा खटीक
३३ श्रीमती शबनम खान श्रीमती रबीना इस्माईल खान
३४ श्रीमती शशि शर्मा श्रीमती बन्दना अशोक अग्रवाल
३५ महेंद्र चन्दौरिया कमल किशोर वासू खटीक
३६ महेश सिंह गुर्जर श्रीमती पारुल प्रदीप शर्मा श्याम परिहार व अतुल शुक्ला
३७ आकाश यादव विवेक अग्रवाल गौरव सिंघल
३८ बलवीर सिंह राजपूत वेदांत सविता भोपाल सिंह दांगी
३९ श्रीमती राजकुमारी जाटव श्रीमती गीता सोलंकी
एक टिप्पणी भेजें