संक्रमण रुके पर देश नहीं - सुमित ओरछा
0
टिप्पणियाँ
बुंदेलखंड के ख्याति प्राप्त कवि एवं राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष सुमित ओरछा ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से "संक्रमण_रुके_पर_देश_नहीं" अभियान प्रारम्भ किया है जिसका उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण रोकने हेतु सार्थक प्रयास किये जाएँ पर किसी की रोजी-रोटी प्रभावित न हो | सुमित ओरछा "संक्रमण_रुके_पर_देश_नहीं" के माध्यम से जिला प्रशासन एवं कलेक्टर निवाड़ी से निवेदन कर रहे है कि कलेक्टर जिले का अभिभावक होता है, उसे जनता को पालने के लिए इतने अधिकार दिए जाते हैं प्रताड़ना देने के लिए नहीं | आप बेहतर इलाज की व्यवस्था कीजिये .... संक्रमण रोकने के लिए सार्थक उपाय कीजिये पर किसी की रोजी-रोटी प्रभावित करके नहीं | आदेश देने से पहले एक बार पढ़िए की क्या वास्तव में इससे कोरोना रुकेगा??? मेरा सुझाव है संभव हो तो स्वीकार कीजिये... न कोई लोकडावन न कोई कर्फ्यू... बाजार खुलने का समय बढ़ाइए.... मंदिर खुलने का समय बढ़ाइए...जब परंपरा बन्द करके टूट सकती है तो ज्यादा खोलकर भी ...शादी विवाह में भोजन परोसने के लिए मास्क और गिलब्स युक्त वेटर अवश्य हो .... किसी कार्यक्रम पर प्रतिबंध न हो बल्कि बिना संक्रमण फैले कार्यक्रम हो इस दिशा में काम करना होगा । मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि की सख्त चेकिंग कीजिये ... पर सिर्फ भीड़ में.... अकेले आदमी को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं.... थोड़ा विवेकपूर्ण ढंग से ही इस त्रासदी से निपटा जा सकता है ।
सुमित ओरछा वीडियो के माध्यम से कह रहे है कि किन किन चीजों से कोरोना रुक सकता है यह तथ्यात्मक और तार्किक दृष्टी से सोचकर निर्णय लें तो जनता भी प्रशासन के साथ आएगी एवं जनता में जो आक्रोश पनप रहा है वो भी नहीं होगा और वास्तविक रूप से संक्रमण भी रुकेगा अन्यथा जो स्थितियां बनेंगी वो बहुत दुखद होंगी |
Tags :
राष्ट्रनीति
एक टिप्पणी भेजें