सूवात मस्जिद के पास सब्जी वाले के द्वारा सब्जी के पैसे मांगने पर की मारपीट

 

सूवात मस्जिद के पास एबी रोड शिवपुरी पर एक सब्जी का ठेला लगाने वाले के साथ चार अज्ञात लड़कों ने सब्जी के पैसे मांगने पर मारपीट कर दी | फरियादी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह सूवात मस्जिद के पास सब्जी का ठेला लगाया था तभी वहां पर चार अज्ञात लडके सब्जी खरीदने आये | उन चारों ने उससे सब्जी खरीद ली परन्तु जब उनसे सब्जी वाले ने सब्जी के रूपये मांगे तो चारो ने सब्जी वाले को गंदी गंदी गालिया दी | जब सब्जी वाले ने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन चारों ने मिलकर उसकी मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात पर 202/21 294,323,506,427,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें