शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 3 आरोपियो को को किया गिरफ्तार

 

थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया को थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी देहात ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आईटीआई मठ के पास एवं राजपुरा रोड शिवपुरी के पास से एक-एक आरोपी को सट्टा संचालित करते हुए दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 680 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई।

इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना सतनबाड़ा पुलिस ने मुखबिरक की सूचना पर से डेंम के रास्ते मंदिर के पास से एक आरोपी को को सट्टा खिलाते हुये उसके पास से सट्टा सामाग्री एवं नगदी 340 रु. जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें