सूअरों की चहल-कदमी से घायल हुए मॉर्निंग क्लब के संयोजक
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी-प्रतिदिन अपने घर से निकलकर दो बत्ती स्थित वेलकम सेंटर तक साईकिल से जाने वाले मॉर्निंग क्लब के संयोजक एड.विष्णु गोयल आज अलसुबह घूमने निकले ही थे कि तभी सूअरों की चहल-कदमी के कारण एक सूअर उनकी साईकिल से टकरा गया जिससे वह सड़क पर गिरे और घायल हो गए। बाद में स्थानीय अन्य घूमने वाले लोगों ने उन्हें खड़ा किया और मल्हम पट्टी की। इस घटना ने एक बार फिर से सूअरों की चहल कदमी के साथ आमजन को घायल करने जैसी घटना कारित कर दी है जिससे पता चलता है कि शहर में नगर पालिका का नियंत्रण नहीं है जिसके चलते आए दिन सूअर इधर-उधर घूमते है और लोग इन सूअरों के कारण चोटिल हो रहे है। इसके साथ ही सूअरों और आवारा कुत्तों ने भी नगर में अपना डेरा अलग-अलग स्थानों पर जमा रखा है ऐसे में इन कुत्तों और सूअरों से आमजन की सुरक्षा का दायित्व नगर पालिका का है लेकिन यदि नगर पालिका अपना दायित्व नहीं निभाएगी तब आमजन को माननीय न्यायालय की शरण लेकर इसके जिम्मेदार पर कार्यवाही करने को लेकर जनहित याचिका लगाने को मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे में मॉर्निंग क्लब शिवपुरी द्वारा नगर पालिका को सूचना के माध्यम से चेताया गया है कि यदि समय रहते सूअरों और कुत्तों की चहल-कदमी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो वह इसके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ खड़े होकर माननीय न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगें।
Tags :
shivpuri
एक टिप्पणी भेजें