शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 4 आरोपियों को दबोचा


थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम वाचरोन के प्राथमिक स्कूल के बरामदे में कुछ लोग हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को सउनि. पुष्पेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपी 1. प्रकाश पुत्र गुमान सिंह लोधी उम्र 41 साल, 2. गिरवर पुत्र गन्नू जाटव उम्र 25 साल, 3. अरविंद पुत्र राकेश साहू उम्र 20 साल एवं 4. अशोक पुत्र राम सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम वाचरोन को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 2200 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें