आरोग्य सेतु एप बना विश्व का सबसे बड़ा Contact Tracing App



40 दिनों में 11 करोड़ 40 लाख ग्राहकों तक पहुंचकर आरोग्य सेतु एप विश्व का सबसे बड़ा Contact Tracing App बन गया है | यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्विट्टर के माध्यम से ट्वीट कर दी है | डॉ हर्षवर्धन नें इस एप के बारे में ओर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सभी के लिए Open Source ऐप का iOS version अगले दो हफ्ते में जारी होगा ।

डॉ हर्षवर्धन नें बताया कि आरोग्य सेतु एप का उपयोग निरंतर बढ़ रहा है। इससे काफी लाभ हो रहा है। उत्तर प्रदेश में ही 2 करोड़ लोग अपने फोन में ये ऐप डाउनलोड कर चुके हैं। यहां इसी के माध्यम से 82 लोगों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है। 

आरोग्य सेतु एप का उपयोग करके देश में 3-17 दिनों में COVID__19 के 3000 hotspots की पहचान की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें