जेसीआई शिवपुरी किरण का नवीन स्थापना समारोह 4 मार्च को
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी-शहर में जेसी किरण की स्मृति में एक नवीन अध्याय जेसीआई किरण की नींव रखी जा रही है जिसका नवीन स्थापना दिवस समारोह 4 मार्च को होटल पीएस में शाम 7 बजे आयोजित होने जा रहा है जिससे जेसीआई किरण संस्था की विधिवत शुरुआत हो जाएग। इस कार्यक्रम में जेसीआई किरण की नवीन अध्यक्ष की शपथ जेसी यशवंत गुप्ता व सचिव जेसी सौम्या गुप्ता लेंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के एसपी राजेश सिंह चंदेल व विशेष अतिथि के रूप में लाइंस क्लब के प्रांतपाल अशोक ठाकुर एवं जेसीआई के मंडल अध्यक्ष जेसी अजय शर्मा व शपथ विधि अधिकारी मंडल उपाध्यक्ष जेसी प्रिया शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, जिसमें जेसीआई किरण के द्वारा जोश भरी नई टीम शपथ लेगी जिसमें नेशनल व मंडल की भी सीनियर मौजूद रहेंगे।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें