जेहाद फैलाता बिगबॉस
1
टिप्पणियाँ
कलर्स पर प्रकाशित कार्यक्रम "बिग बॉस" में दिखाई जा रही फूहड़ता के विरोध में भारत में सोशल मीडिया पर आमजन का गुस्सा देखा जा रहा है | ट्विटर, फेसबुक आदि पर #जेहाद_फैलाता_bigboss हेगटेग प्रयोग हो रहा है | सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम को लोग इस्लामिक आतंकवाद तक की संज्ञा दे रहे है एवं इसे सनातन धर्म का विरोधी बता रहे है |
'बिग बॉस' के सीजन 13 में अश्लीलता की सभी हदें पार की जा रही है जिससे लोगों में नाराजगी है | 'बिग बॉस' के प्रीमियर में ही गर्ल्स कंटेस्टेंट को साफ तौर पर कह दिया गया कि उन्हें अपना बिस्तर लड़कों के साथ शेयर करना होगा। सभी प्रतियोगियों को विभिन्न रंग के बैंड दे दिए गए। उसके रंग के आधार पर उनके बेड पार्टनर तय हुए। शो में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बेड साझा कर रहे हैं। शहनाज सिद्धार्थ डे के साथ, माहिरा शर्मा और असीम रियाज के साथ, आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य के साथ पारस छाबड़ा, दलजीत कौर के साथ अबु मलिक और कोएना मित्रा शेफाली बग्गा के साथ बेड साझा कर रही हैं। अमीषा पटेल सदस्यों को एक टास्क देते हुए कहती है कि सभी को राशन की एक-एक चीज मुंह में रखकर एक दूसरे को पास करना था। एक अंडे को पास करते समय सिद्धार्थ डे और शहनाज के होंठ भी टकराने से बचे। इस टास्क से समझा जा सकता है कि टीआरपी हासिल करने के लिए 'बिग बॉस' के मेकर्स सभी हथकंडे अपनाने को तैयार हैं। 'घर की मालकिन चाहती हैं' नामक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट को अपने में से किन्ही दो लड़कों का चुनाव करना था। लड़कियों ने अबु मलिक और असीम को चुना। टास्क के नियम के मुताबिक लड़कों को शर्ट उतारनी थी और उनके शरीर पर लिपस्टिक से जो भी उनकी आदत पसंद नहीं आई उसको लिखना था।
देखें लोगो की प्रतिक्रियाएं
Tags :
मनोरंजन
Colors par ye Ganda khel band hona cahiye
जवाब देंहटाएं