अश्लील गानों के मामले में हनी सिंह के खिलाफ वारंट जारी
0
टिप्पणियाँ
उत्तर प्रदेश में गायक हनी सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. हनी सिंह पर अश्लील गानों के मामले केस चल रह है, उनपर आरोप है कि वो आदेश के वाबजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए. इस मामले में अगली सुनवाई अब 11 सितम्बर को होगी.
दरअसल वादी अमिताभ ठाकुर ने 31 दिसंबर 2012 को हनी सिंह के खिलाफ गोमतीनगर थाने में अश्लील और भद्दे गाने लिखने और गाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि हनी सिंह के गाने महिलाओं के प्रति असम्मान तथा गंभीर अपराध बढ़ाने के उत्प्रेरक का काम करते हैं.
मामले में पुलिस ने 27 जून 2013 को आरोपपत्र दाखिल किया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ ने 23 दिसंबर 2013 को इस पर संज्ञान लिया था और गायक के खिलाफ समन जारी किया था. हनी सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने के चलते जमानती वारंट का आदेश दिया गया.
Tags :
मनोरंजन
एक टिप्पणी भेजें