कोलारस में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा संपन्न
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी-कोलारस मेरे दिल में बसता है - ज्योतिरादित्य
शिवपुरी-कोलारस मेरे दिल में बसता है क्योकि कोलारस से जो प्यार और आशीर्बाद मुझे मिलता रहा है उसे कभी नहीं भुला सकता | कोलारस विधानसभा क्षेत्र में करोडो के विकास कार्य हुए है | आप सभी ने मिलकर विधानसभा चुनाव में मामा को विदा कर दिया अब लोकसभा में नाना को विदा करदो,क्यों की नाना ने केवल अम्बानी और अडानी को ही लाभ पहुचाया है | लेकिन अब जनता भाजपा के झूठे वायदों को समझ चुकी है | कहां है दो करोड़ प्रति वर्ष युवाओं को नोकरी देने का वायदा ?
कोलारस में एक सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपने वचन पत्र में दिए गए एक एक वचन को पूर्ण करेगी और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी | अभी तक प्रदेश में 21 लाख किसानो का कर्ज माफ किया जा चूका है और जो शेष रह गए है उनकी भी प्रक्रिया चालू हो रही है | सिंधिया ने कहा कि में जो कहता हु वह करता भी हु |
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने बाली 12 मई को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करवाये | गर्मी का समय है आप सभी मिलकर ऐसे प्रयास करे कि सुबह के समय ज्यादा से ज्यादा वोटर को वोट देने के लिए प्रेरित करे और हाथ के पंजे बाला बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाये | इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव , पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, ब्लाक अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ,प्रहलाद सिंह यादव, अभिताभ हरसि धर्मेन्द्र रावत सीताराम रावत नगर परिषद् कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे धर्मेन्द्र जैन बलवीर निबोरिया ओ पी भार्गब,रामबाबू शिवहरे सहित सैकड़ो कांग्रेस नेता उपस्थित थे
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें