मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही भारत विरोधी ताकतें हुई बेलगाम | खुजनेर कस्बे में गणतंत्र दिवस के रंगारंग कार्यक्रम को किया गया तहसनहस



राजगढ़ जिले के खुजनेर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था | छोटे छोटे बच्चे देशभक्ति पूर्ण गीतों पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे | कि तभी आगे की सीटों पर बैठने के लिए दो समूहों में कहा सुनी हुई और बात बढ़ती चली गई । संयोग से उस समय गदर फिल्म के एक गाने पर बच्चे नृत्य कर रहे थे व उपस्थित जन समुदाय हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था |

तभी झगड़े में शामिल एक समूह ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के स्थान पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाना शुरू कर दिया | इतना ही नहीं तो वे उपद्रवी लोग अपने घरों से घातक हथियार भी ले आये और कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों पर हमला कर दिया। पांच से पंद्रह वर्ष के उन बच्चों के साथ मारपीट की गई तथा कार्यक्रम स्थल पर रखी कुर्सियां तोड़ फोड़ दी गईं | कई बच्चों को चोट आई हैं। अराजकता का नंगा नाच होने लगा, अफरातफरी और भगदड़ मच गई । कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मौके पर पहुंचे पुलिसबल ने सर्तकता दिखाते हुए बमुश्किल बच्चों को घेरा बनाकर बचाया । इसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन इस बारदात ने यह तो स्पष्ट कर ही दिया है कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद और कुछ बदला हो या न बदला हो, किन्तु एक विशेष संप्रदाय के लोगों की मानसिकता जरूर बदल गई है । उनके होंसले प्रशासन के कारण और बढ़ रहे हैं | क्योंकि प्रशासन ने कौन दोषी है कौन नहीं, इसका विचार न करते हुए, मनमाने तौर पर दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर दिए हैं | अर्थात क़ानून की नजर में हमलावर भी दोषी और पीड़ित भी गुनहगार । जबकि विडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गड़बड़ी कौन कर रहा है |

खुजनेर के बाजार बंद हैं व नगर पंचायत अध्यक्ष ने न्याय न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें