संस्कृत में संभाषण क्योँ करना चाहिए ?
0
टिप्पणियाँ
संस्कृत में बात करने से संस्कृत भाषा का अभ्यास सरल और शीघ्र हो जाता है ! जो भाषा दैनिक व्यवहार में आती है वह बढती है और उसका विकास होता है ! संस्कृत भाषा के विकास के लिए संस्कृत में व्यवहार अनिवार्य है ! लिखे हुए को पढने की अपेक्षा बोली हुई भाषा का श्रवण करने से उसका सरलता से बोध होता है ! ध्वनि, अभिनय, मुख के भाव और परिसर (वातावरण) आदि इसके कारण है ! अतः संस्कृत संभाषण से ‘संस्कृत सरल है’ जनमानस में इस भावना का निर्माण होगा ! संभाषण में चैतन्य होता है अतः अन्य व्यक्ति भी बोलने को उत्साहित होता है ! इस प्रकार संस्कृत भाषा व्यक्ति तक पहुँचती है ! जाति, मत, प्रदेशादि भेद-भाव के बिना ही सब लोगों को इसका ज्ञान होता है !
यह भी पढ़ें - आइये ! जानें ! संस्कृत का ह्रास क्योँ हुआ ?
संस्कृत भाषा संस्कृति की वाहिका है ! इस कारण से यदि यह दैनिक व्यवहार में आती है तो संस्कृति के जीवनादर्शन भी व्यवहार में आयेंगे ! संस्कृत संभाषण से लोगों के ह्रदय में स्वाभिमान का निर्माण होता है ! समाज के उपेक्षित वर्ग, जो लोग बहुत समय से संस्कृत शिक्षण से वंचित रहे उनमे संस्कृत शिक्षण से बहुत परिवर्तन होता है ! समग्र देश के नगर व गाँव में संस्कृत संभाषण शिविर चलाने से ऐसा अनुभव हुआ है ! इस प्रकार सामाजिक समरसता लाने में, सामाजिक परिवर्तन करने में संस्कृत संभाषण की एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी !
यह भी पढ़ें - क्या संस्कृत कठिन भाषा है ?
आज विद्यालयों में संस्कृत भाषा को अन्य भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तेलगु, फ़ारसी आदि) के माध्यम से पढ़ाया जाता है ! हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच इत्यादि भाषाएँ उन्ही भाषाओँ के माध्यम से पढ़ाई जाती है ! इसी प्रकार संस्कृत भी संस्कृत के माध्यम से पढ़ाई जानी चाहिए तभी संस्कृत शिक्षण सरल होगा ! संस्कृत-शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए संस्कृत संभाषण ही माध्यम हो सकता है !
संस्कृत संभाषण से ही संस्कृत शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन संभव है !
इसे भी पढ़िए - क्या आप जानते है नासा के वैज्ञानिकों के लिए अनिवार्य रूप से लगाईं जाती है 15 दिनों के लिए संस्कृत की कक्षा
इस देश की अस्मिता का आधार इस देश की संस्कृति है ! अतः भारत के नवोत्थान के लिए, सांस्कृतिक पुनरुज्जीवन करना होगा ! अब जन जागरण के लिए, जन संगठन के लिए, जन शिक्षण के लिए और जन संस्कार के लिए संस्कृत संभाषण एक सशक्त एवं प्रमुख साधन है, जैसे स्वतंत्रता आन्दोलन में चरखा ! संस्कृत संभाषण एक होम्योपैथिक गोली की तरह है जो देखने में छोटी परन्तु उसका परिणाम दूरगामी है ! वह रोग के मूल को नष्ट कर देती है ! संभाषण ही संजीवनी है ! संस्कृत में संभाषण करना मानो वस्तुतः वह वाग्देवता की उपासना है, सुरसरस्वती का समाराधन है !
Tags :
वैदिक ज्ञान
एक टिप्पणी भेजें