दिल्ली की स्थानीय लड़कियों द्वारा तैयार किया गया डांस विडियो लोकप्रियता के शिखर पर |
Krantidoot0
टिप्पणियाँ
अपना टैलेंट दिखाने के लिए आज की युवा पीढ़ी जमकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. आए दिन हमें इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. चाहे वह डांस से संबंधित हो या फिर किसी ओर चीज से. ख़ास बात यह है कि नई पीढी अपने घर में ही इस प्रकार के वीडिओ निर्मित कर लेती है, जो बड़े बड़े प्रोफेशनल को भी चुनौती दे सकते हैं. ऐसा ही एक वीडिओ दिल्ली की कुछ लड़कियों ने साथ मिलकर तैयार किया है, जिसमें वे सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' के एक मशहूर गाने 'बेबी को बेस पसंद है' पर कुछ अपने अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इन लोगों ने Dancercise Studio नामसे एक यू-ट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें वे अपने डांस अपलोड करती हैं. 'बेबी को बेस पसंद है' वाले डांस वीडियो ने तो लोकप्रियता की सीमा ही तोड़ दी है. अब तक इस विडियो को एक करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को 10,044,650 बार देखा जा चुका है और 1500 से ऊपर कमेंट्स भी आ चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि लोगों द्वारा इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस डांस की कोरियोग्राफी भी स्थानीय अदिति सक्सेना द्वारा की गई है.
एक टिप्पणी भेजें