पाकिस्तान ने दिखाया हमारे नेताओं को आइना | देखो काफ़िरो हमें धमकी देने वालों का हम क्या हाल करते हैं ?
0
टिप्पणियाँ
पूरा देश गुस्से से खौल रहा है | आखिर बात ही कुछ ऐसी है | पाकिस्तानी बार्डर एक्सन टीम यानी बैट के दुर्दांत हत्यारों ने नायब सूबेदार परमजीत सिंह की न केवल हत्या कर दी, बल्कि उनका सिर भी वे लोग काट कर ले गए | उनके साथ एक अन्य सैनिक के साथ भी यही व्यवहार हुआ |
क्या इन दो सैनिकों की हत्या को महज पाकिस्तान की कायराना हरकत कह देना पर्याप्त है ? या यह केवल मात्र भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की चेष्टा भर है ?
शायद ये दोनों बात सही हो भी सकती हैं, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया है |
शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह और उनके चार साथियों ने नवंबर 2016 में एक वीडियो मैसेज बनाया था जिसमें उन लोगों ने पाकिस्तान को युद्ध में बर्बाद करने की धमकी दी थी | इसके पहले कि इस विषय पर आगे चर्चा करें, पहले देखिये उक्त वीडियो -
अब इस विषय की गंभीरता को समझिये | इस वीडियो में शामिल तीन जवान एक-एक कर के मार्च तक शहीद हो गए , केवल परमजीत ही बचा था और अब उनकी भी हत्या हों गई |
इस वीडियो के जवाब में पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारी ने भी एक वीडियो मैसेज बनाया था जिसमें उसने इन चार लोगों की हत्या उनके ही देश में करने की बात कही थी |
अब बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ये महज इत्तेफाक है कि पाकिस्तानी मेजर की धमकी के बाद इन चारों जवानों की शहादत हुई ? उन जवानों की जिनकी हत्या की धमकी पाकिस्तानी अधिकारी ने दी | पाकिस्तानियों के होंसले बुलंद होना स्वाभाविक है |
क्या परमजीत का सिर वे यही जताने के लिए काटकर ले गए, कि देखो काफ़िरो हमें धमकी देने वालों का हम क्या हाल करते हैं ? हमारे देश में जयचंदों की कहाँ कमी है ? हो सकता है कि पाकिस्तानी बार्डर एक्सन टीम यानी बैट को हमारे ही किसी आस्तीन के सांप ने परमजीत की लोकेशन बताई हो |
जैसे देश में पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी रखने वाले बहुतायत से हैं, कही ऐसा तो नहीं की सेना के अंदर भी कोई तथाकथित उदारवादी धडा अपने ढंग से पाकिस्तान से संबंध सुधार नीति पर चल रहा है ?
ये सामान्य बात नहीं है कुछ तो गड़बड़ है, जिसकी जांच की जानी चाहिए ...
पाकिस्तान के खिलाफ मुंहतोड़ कार्यवाही तो आवश्यक है ही, किन्तु पहले घर के भेदियों को निबटाना होगा | तभी पाकिस्तान को माकूल जबाब दिया जा सकेगा |
Tags :
विडियो
एक टिप्पणी भेजें