शिवपुरी - होमगार्ड परिसर में गायत्री परिवार ने किया पौधरोपण
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी- पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए होमगार्ड के जिला मुख्यालय स्थित परिसर में होमगार्ड कमाण्डेट आर.पी.मीणा की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस पौधरोपण अभियान में जिला गायत्री परिवार के संयोजक डॉ.पी.के.खरे एवं डॉ.द्विवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे जिन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चना पश्चात पौधों का रोपण किया।
इस दौरान अपने संबोधन में कमाण्डेट आर.पी.मीणा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधरोपण आवश्यक है होमगार्ड परिसर में छायादार व फलदार पौधे रोपकर इन्हें खाद-पानी व सुरक्षा देकर हमें इन्हें अपने परिवार की भांति पाले यह होमगार्ड के जवान सुनिश्चित कर लेंं। इसके बाद डॉ.पी.के. खरे ने भी पौधरोपण के कार्यों की प्रशंसा जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से होमगार्ड परिसर को यह नन्हें पौधे बड़ा होकर हरा-भरा बनाऐंगें। इस अवसर पर दर्जन भर से अधिक गढ्ढे खोदकर उन्में छोटे-छोटे पौधों को रोपकर खाद-पानी दिया गया। इस पौधरोपण अभियान पर अन्य होमगार्ड अधिकारी व सैनिक मौजूद रहे ।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें