उत्तर प्रदेश के आगरा में सास के खिलाफ मासूम बेटे के साथ आमरण अनशन पर बैठी रशियन बहू – देखें विडियो
0
टिप्पणियाँ
उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों एक विदेशी बहू अपने मासूम बेटे के साथ घर के बाहर आमरण अनशन पर बैठी है ! विदेशी बहू का आरोप है कि उसकी सास ने उससे 11 लाख रुपए दहेज में मांगे और नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया ! पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है ! रूस की रहने वाली ओल्गा एफिमेंकोवा ने कहा कि, ''मैं अपने घर के गेट पर अनशन पर बैठी हूं क्योंकि मेरी सास ने मुझे और मेरे बेटे को घर से निकाल दिया है ! वह मुझसे 11 लाख रुपए दहेज की मांग कर रही हैं ! ओल्गा ने कहा , ''मैं तब तक अन्न का एक दाना नहीं खाऊंगी', जब तक मुझे रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं मिल जाता ! 24 घंटे बाद भी उसके ससुराल वाले बाहर नहीं आए हैं ! ओल्गा की शादी दो साल पहले न्यू आगरा थाना क्षेत्र निवासी विक्रांत सिंह चंदेल से हुई थी ! ओल्गा का आरोप है कि उसकी सास नीना चंदेल उसे दहेज न लाने को लेकर प्रताड़ित करती है ! हालांकि सास का कहना है कि उसकी बहू जुआ खेलती है और शराब पीती ! वह उससे पैसे की मांग करती है और न देने पर गाली-गलौज करती है !
देखें विडियो
Tags :
विडियो
एक टिप्पणी भेजें