श्री रामपाल सिंह
0
टिप्पणियाँ
जीवन परिचय
श्री रामपाल सिंह का जन्म 4 जनवरी 1956 को रायसेन जिले के उदयपुरा में हुआ। स्व. श्री जुझार सिंह के पुत्र बी.ए., एल.एल.बी., वैद्यरत्न शिक्षित श्री रामपाल सिंह का व्यवसाय कृषि है। श्री सिंह की समाज सेवा, ग्रामीण विकास और राजनीति के क्षेत्र में विशेष रूचि है।
श्री रामपाल सिंह के सार्वजनिक जीवन की शुरूआत वर्ष 1980-81 में छात्र राजनीति से हुई। आप वर्ष 1980-81 में शासकीय महाविद्यालय बरेली के छात्र संघ के अध्यक्ष तथा भोपाल विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य रहे। श्री सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा-रायसेन के उपाध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य भी रहे हैं। वे पहली बार वर्ष 1990 में 9 वीं विधानसभा, 1993 में 10 वीं विधानसभा, सन 1998 में 11 वीं विधानसभा और वर्ष 2003 में चौथी बार 12 वीं विधानसभा के लिए उदयपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। 10 वीं विधानसभा में वे याचिका, सार्वजनिक उपक्रम समिति तथा ऊर्जा विभाग की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे।
श्री रामपाल सिंह ने वर्ष 2003 में फ्रांस, हालैंड , आस्ट्रिया सहित पांच देश की अध्ययन यात्राएं कीं। आप जिला भाजपा अध्यक्ष, रायसेन तथा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भी रहे।
श्री रामपाल सिंह को 27 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया।
श्री रामपाल सिंह को 04 दिसम्बर 2005 को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया।
श्री रामपाल सिंह दिसम्बर 2013 में चतुर्थदस विधानसभा के लिये सदस्य चुने गये। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
Tags :
बीजेपी
एक टिप्पणी भेजें